बरेली। नए सत्र का पहले दिन न्यू पेंशन स्कीम के विरोध मे शिक्षक ब्लैक डे के रूप मे मना रहे हैं। माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। अटेवा के मंडलीय संगठन मंत्री भूप सिंह ने बताया कि संपूर्ण देश की ट्रेड यूनियन और कर्मचारी संगठन पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर लामबंद हो रहे है। इसी क्रम मे शनिवार को ब्लैक डे मनाया जा रहा है। अब 16 अप्रैल को सभी जिलों में पेंशन संवैधानिक मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद एक अगस्त से 9 अगस्त के बीच देश भर के सभी सांसदों के आवास पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए घंटी बजाओ अभियान चलेगा। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय संयोजक विजय कुमार बंधु एक जून से 30 जून तक एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो रथ यात्रा निकालेंगे। पहली अक्टूबर को दिल्ली मे विशाल पेंशन शंखनाद रैली होगी। जिसमें पूरे देश के पेंशन विहीन शिक्षक व कर्मचारी सम्मिलित होंगे।।
बरेली से कपिल यादव