चाइल्डलाइन वैशाली की रिसोर्स ऑर्गेनाइजेशन की बैठक का हुआ आयोजन

हाजीपुर /बिहार- चाइल्डलाइन वैशाली की रिसोर्स ऑर्गेनाइजेशन बैठक का आयोजन हाजीपुर के शुक्ला सभागार में चाइल्डलाइन के नोडल संस्था स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम चाइल्ड लाइन वैशाली के एवं रेलवे चाइल्डलाइन हाजीपुर की टीम द्वारा आगंतुकों को बुके देकर स्वागत किया गया। बैठक का शुरुआत श्री प्रशांत, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, वैशाली, सुजीत कुमार, श्रम अधीक्षक, वैशाली, श्रीमती प्रीति शर्मा, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, वैशाली, सुधीर कुमार शुक्ला, नोडल डायरेक्टर, चाइल्ड लाइन, वैशाली तथा शिक्षा विभाग, वैशाली के डीपीओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई श्री प्रशांत ने बताया सरकार द्वारा बालकों के समस्याओं पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है तथा इसके निराकरण के लिए जिला पदाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा जी के निर्देशन में हम सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। चाइल्डलाइन के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने चाइल्ड लाइन वैशाली को आगे भी बाल संरक्षण के मुद्दे पर आउटरीच एवं इंटरवेंशन का कार्य जोर शोर से करने की अपील की। श्रम अधीक्षक वैशाली श्री सुजीत कुमार ने बाल श्रम ढाबा दल के द्वारा पिछले 2 वर्षों में लगभग 50 बच्चों को बाल श्रम से भी मुक्त कराने एवं उन्हें उनके रिहैबिलिटेशन में मदद हेतु सहायता राशि देने की बात कही। उन्होंने बताया कि इस दौरान बहुत से होटलों गैरेज और ढाबों घरों से बच्चे चाइल्ड लाइन के निशानदेही पर विमुक्त कराए गए। बाल श्रम के नए अधिनियम के अनुसार अब नियोक्ताओं को जेल भी भेजा जा रहा है। इस अवसर पर श्रीमती प्रीति शर्मा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति वैशाली ने चाइल्डलाइन को बच्चों के समस्याओं पर काम करने वाली अग्रणी सरकारी संस्थाओं में बताया उनके अनुसार रेलवे से लेकर जिला चाइल्डलाइन तक सभी ने अपने कार्यों का निर्वहन किया है और आगे भी करने की अपील की। नोडल डायरेक्टर चाइल्ड लाइन वैशाली सुधीर कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि चाइल्ड लाइन 1098 जिले में 2011 से अनवरत बाल विवाह बाल यौन शोषण भूले भटके बच्चे अनाथ बच्चे तथा जरूरतमंद बच्चों के लिए रात दिन एकजुट होकर कार्य कर रही है बाल विवाह को रोकने के लिए चाइल्ड लाइन विशेष तौर पर पुलिस के साथ मिलकर अनेक बाल विवाह को विफल किया है। इस अवसर पर डीपीओ शिक्षा विभाग वैशाली ने बताया कि उनका विभाग चाइल्डलाइन के साथ आगे एक मिशन बनाकर स्कूली बच्चों के बीच बाल संरक्षण का प्रचार प्रसार करेगी। बैठक में उपस्थित संजीव कुमार जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन वैशाली ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया इस अवसर पर सारिका कुमारी सचिव कृति फाउंडेशन फाउंडेशन, जिला बाल संरक्षण इकाई की काउंसलर अपराजिता, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती प्रियंका चाइल्डलाइन के अमित कुमार , जितेश कुमार सिन्हा, सालनी भारती समेत कई लोग उपस्थित थे।

– बिहार से नसीम रब्बानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *