बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के कस्बे मे कहासुनी के बाद दो पक्ष आमने सामने आ गए और मारपीट हुई। संघर्ष मे दो महिला समेत दो लोग घायल हो गए। दोनों पीड़ितों ने दबंगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। थाना व कस्बा निवासी अनीस अहमद ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मेरे लड़के शुभान के बीच मैच खेलते समय आपस मे कहासुनी हो गई थी। कुछ लोगों ने उस समय बीच-बचाव कर दिया था जिसे लेकर रविवार की देर रात अरमान पुत्र रिफाकत निवासी मो. भोलेनगर वार्ड 15, सैफ पुत्र अनीस निवासी मो. सराय वार्ड 10 , तसलीम पुत्र नामालूम निवासी सरनिया थाना सीबीगंज व सुहेल पुत्र सलीम निवासी मो. अहमदनगर ने मेरे भतीजे तथा भाभी खुशनुमा के साथ लाठी डन्डो से बुरी तरह मारपीट की तथा गाली गलौज की। जिससे मेरे भतीजे व भाभी के काफी चोटे आयी है। मोहल्ले के लोगों ललकारने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। भागते हुए उनकी फोटो सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। जिसमें एक युवक के हाथ में तमंचा होने का आरोप है। वही राशिद पुत्र जमील वार्ड 13 मो. सराय का आरोप है कि मेरी कपडा बाजार मे सिलाई की दुकान बन्द करके घर मे खाना खाने के उपरान्त लेटा था तभी अरमान पुत्र रिफाकत निवासी मो. भोलेनगर वार्ड 15, सैफ पुत्र अनीस निवासी मो. सराय वार्ड 10, सुहेल पुत्र सलीम निवासी मो. अहमदनगर ने रविवार की देर रात बिना किसी बात को लेकर मेरे व मेरी पत्नी तबस्सुम के साथ लाठी डन्डो से मारपीट की तथा गाली गलौच की। दबंग डंडे लहराते हुए भाग गए सीसीटीवी में भागते हुए कैद हो गए। जिसमें एक युवक के हाथ मे तमंचा बताया जा रहा है। जिससे मेरे व मेरी पत्नी के काफी चोटे आयी है। पीड़ितों ने थाने में जाकर तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के घर दबिश दी और घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया। दबंग घर से फरार है। पुलिस ने सोमवार को गली मे लगे सीसीटीवी कमरे की फुटेज भी ली है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव