बरेली। बिजली फॉल्ट को खोजने वाली लोकेटर मशीन के डेमो के दौरान सोमवार को जबरदस्त धमाका हुआ। जिसमें वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल सहित तमाम अधिकारी बाल-बाल बचे। हादसे के दौरान डीएम शिवाकांत द्विवेदी और नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स समेत बिजली विभाग के मुख्य अभियंता आरके शर्मा भी मौजूद थे। हादसे में एक संविदा कर्मचारी विजेंद्र गंभीर रूप से झुलस गए है जबकि वनमंत्री के साथ आये प्रदीप आदि को चोट आई है। सोमवार को रामपुर गार्डन स्थित बिजली घर मे प्रदेश सरकार के वनमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. अरुण कुमार, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, बिजली विभाग के मुख्य अभियंता आरके शर्मा आदि अधिकारी आधुनिक सुविधाओं से युक्त फाल्ट लोकेटर मशीन का डेमो देख रहे थे। उसी दौरान लोकेटर मशीन से जबरदस्त फाल्ट (धमाका) हुआ। इससे वायर (तार) पकड़कर काम कर रहा बिजली विभाग का लाइनमैन झुलस गया। इस दौरान वहां मौजूद वनमंत्री अरुण कुमार, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी और नगर आयुक्त के साथ अन्य कई प्रशासनिक अधिकारी बाल-बाल बच गए। जबरदस्त धमाके के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई। कमिश्नर ने झुलसे लाइनमैन को तत्काल अस्पताल भेजकर इलाज कराने के निर्देश दिए। प्रशासनिक अधिकारियों के सामने बड़ा हादसा होते होते बचा इस मामले मे जांच शुरू हो गई है। वन मंत्री और अधिकारियों ने डेमो देखे बिना वहां से लौट गए।।
बरेली से कपिल यादव