सीतापुर- बाबूराम पुत्र स्व रामचरन निवासी उदयपुर बाद फर्रोस थाना पिसावा चौकी कुतुमनगर तहसील मिश्रिख जनपद सीतापुर द्वारा आन लाइन प्रकिया पूर्ण होने के बाद शासन द्वारा निर्धारित धनराशि अपने खेत में विद्युत लाइन हेतु कनेक्शन की अनुमति के साथ सामान प्राप्त किया था!अब खेत में विद्युत विभाग द्वारा लाइन पहुंचाने में गांव के ही निवासी प्रेम कुमार सिंह व प्रवीन कुमार सिंह पुत्रगण स्व० दिनेश पाल सिंह,अतर सिंह पुत्र अमर सिंह, मुजाहिरा पुत्र हिरई आदि ने पुलिस के माध्यम से किसान के खेत में लाइन निकलने में रोक लगा रखी है!जिम्मेदार अधिकारियों के पास पीड़ित पक्ष द्वारा कई बार शिकायत के बावजूद विपक्ष द्वारा सरकारी विद्युत लाइन से लाइन नहीं जोड़ी गई!साथ ही विरोधी पक्ष ने सरकारी विद्युत लाइन के चार खंभे तुड़वाकर सामान गायब कर दिया!और विद्युत विभाग जे ई पर लाइन न लगाने का नाजायज दबाव बना रहे हैं! पीड़ित बाबू राम ने संयुक्त किसान मोर्चा सदस्य वह सिख संगठन जिलाध्यक्ष गुरुपाल सिंह के पास पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है!गुरुपाल सिंह ने विद्युत व पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को पीड़ित की पीड़ा से अवगत कराकर अविलंब समस्या का निराकरण कर न्याय दिलाने की मांग की है!अन्यथा की स्थिति में संयुक्त किसान मोर्चा पीड़ित परिवार के साथ धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा!और जिम्मेदारी जिला प्रशासन सीतापुर की होगी!
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी