तीन महीने, 24 वाहन फैलाएंगे चमकी पर जागरूकता

  • जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 
  • वाहनों पर होगा जागरूकता भरा पोस्टर 

मुजफ्फरपुर/बिहार- एईएस की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग अभी तक अपने माइक्रो प्लान के अनुसार चलती दिखाई दे रही है। सोमवार को हुए जिला कोर कमेटी की बैठक के मुख्य एजेंडे में शामिल प्रचार प्रसार को और मजबूत करने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने आरबीएसके  के 24 जवानों को एईएस जागरूकता रथ के रूप में हरी झंडी दिखाई। यह जागरूकता रथ आने वाले तीन महीने तक चमकी से प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों को ऑडियो माध्यम से जागरूक करेगी। वहीं इन प्रचार वाहनों पर चमकी को धमकी के बैनर भी लगे रहेंगे जो दूसरी ओर से लोगों को जागरूक करेंगे।  मौके पर जिला पदाधिकारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चमकी को लेकर लगातार विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार की जार ही है। इसी क्रम में  गांव-गांव तक यह प्रचार वाहन चमकी बुखार के संबंध में सही जानकारी पहुंचे इसके लिए सभी प्रखंडो में प्रचार रथ को रवाना किया गया है। । इस मौके पर सीएस ने कहा कि एईएस संबंधी अन्य गतिविधियों में सभी लोगों को 20 मार्च तक कार्यशाला आयोजित कर इस संबंध में प्रशिक्षित कर दिया जायेगा।  सभी मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो अपने क्षेत्र अधीन जन मानस को चमकी बुखार से बचाव के तरीके तथा क्विक रिस्पांस की जानकारी लोगों तक शेयर करेगी। 40 हजार लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। पंचायत/गांव में आईईसी गतिविधियां चलायी जा रही है ।  सभी पदाधिकारियों द्वारा पंचायतों के गांवों को समय-समय पर भ्रमण कर जागरूकता करने का निर्देश दिया गया है। जीरो डेथ और न्यूनतम केस के साथ जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है। मौके पर सिविल सर्जन  डॉ यूसी शर्मा , एईएस नोडल डॉ सतीश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार, भीबीडीसी प्रीतिकेश परमार्थी आदि उपस्थित थे।

– बिहार से नसीम रब्बानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *