पूँछ (झांसी)। ग्राम अमरौख में पानी की किल्लत बढ़ रही हैl जल निगम संस्थान बेखबर बना हुआ हैl अमरौख में ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम में बनी पानी की टंकी करीब तीन दिन से बंद पड़ी हुई हैl जिसके कारण ग्राम में पीने के पानी की किल्लत बढ़ गई हैl आलम यह है कि लोगो को पीने का पानी लेने के लिए यहाँ- वहाँ भटकना पड़ता हैl वहीं भू जल स्तर कम होने के बाद ग्रामीणों के पास एक मात्र जरिया पानी की टंकी ही बचती हैl वो भी पिछले तीन दिनों से बन्द पड़ी हैl ग्रामीणों ने बताया कि इसकी मौखिक सूचना उपजिलाधिकारी को देने के बाद भी अभी तक कोई निराकरण नही किया गयाl ग्राम की शिखा नामदेव, उमाशंकर अमित भारत, उमेश पांचाल आदि ने पानी की टंकी को जल्द ठीक करने की मांग की।
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू