बरेली। शहर के थाना प्रेमनगर के सामने स्थित सीआई पार्क मे फोटोग्राफर्स एसोसिएशन द्वारा फोटोग्राफरी वर्कशॉप व होली के रंग का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में फोटोग्राफरो ने मिल कर हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुये गुलाल व फूलों की होली खेली। नोयडा से आये कृष्णा यादव द्वारा फोटोग्राफरो को नई तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। गीत संगीत के साथ होली के गीतों पर सबने डांस किया। इस मौके पर उवैशउदीन, राजेन्द्र प्रजापति, वरुण कुमार व रणधीर यादव, राजेश प्रजापति की तरफ से सभी फोटोग्राफरो को होली गिफ्ट दिए गये। रंगारंग कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अरविन्द आनन्द, राजकिशोर मिश्रा, रमाकांत शुक्ला, नरसिंह, प्रमोद कुमार, प्रदीप सिंह, राजेश राठौर आदि का विशेष सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव