बरेली। सोमवार को दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई के लिए छह महीने से चक्कर काट रही पीड़िता ने एडीजी कार्यालय में जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है। आपको बता दें कि जनपद पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी के नौगब पकड़िया निवासी 17 वर्षीय किशोरी सोमवार को एडीजी कार्यालय पर अपनी बहन के साथ शिकायत करने आई थी। युवती की बहन ने बताया छह महीने पहले उसके साथ उसके पड़ोसी युवक ने अपने बरेली मे रहने वाले साथी के साथ मिलकर दुष्कर्म किया था। पीड़िता ने थाना सुनगढ़ी में आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। छह महीने पहले पीड़िता ने एडीजी से शिकायत की थी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने से वह निराश थी और सोमवार को फिर शिकायत करने पहुची। इस दौरान एडीजी ऑफिस में दरोगा से उसने कहा क्या आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नही होगी तो दरोगा ने उससे कहा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही होगी। इस बात से आहत होकर युवती ने एडीजी कार्यालय में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही इस घटना से हड़कंप मच गया है।।
बरेली से कपिल यादव