*बीमारी से मुकाबला करना है तो दवा के साथ पौष्टिक आहार भी बेहद है जरूरी
आगरा- जन कल्याण सर्व कल्याण संस्था की तरफ से श्रीमती मोनिका गोयल जी ने आज जिला क्षय रोग केंद्र आगरा पर टीबी से ग्रसित 50 महिला मरीजों को पोषण आहार पोटली का वितरण किया जिसमें दाल, सैनेट्री पैड, कपड़े का थैला आदि सामान निःशुल्क रूप से दिया गया, श्रीमती मोनिका जी ने बताया कि इस बीमारी से अगर जल्दी से जल्दी निजात पानी हो तो मरीज को अधिक से अधिक पौष्टिक आहार लेना अति आवश्यक है, नियमित दवा के सेवन के साथ हरी सब्जियों और मौसमी फलों को लेने से बीमारी को जल्द खत्म किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग केंद्र (टीबी) सेंटर की तरफ से कमल सिंह, अरविंद कुमार, पंकज सिंह, शशिकांत पोरवाल टीबी समन्वयक, एसटीएस शिवोम शर्मा और टीबी चैंपियन आरती गोला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।