बरेली- आज रामगंगा कुष्ट आश्रम पर बच्चों के साथ मनाई गई होली। पैराडाइज सोशल ट्रस्ट और ॐ सत्त्वा चैरिटेबल ट्रस्ट ने विगत वर्षों की भांति आज बच्चों के साथ होली मनाई। अध्यक्ष पैराडाइज सोशल ट्रस्ट अजय राज शर्मा ने कहा कि हम बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कर राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ रहे हैं साथ ही बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था भी ट्रस्ट द्वारा की जा रही है। परिणाम स्वरूप करीब 30 बच्चे बोर्डिंग स्कूलों में दाखिला लेकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं शेष बच्चों के लिए अतिरिक्त क्लास भी शुरू किया गया है संजीव कुमार पांडे जी ने कहा कि बच्चे और उनके परिवार के उत्थान के लिए शिक्षा और रोजगार बेहतर माध्यम है ताकि आने वाली पीढ़ी भिकारी ना बने इसी उद्देश्य हम उनके साथ कार्य कर रहे हैं ।कार्यक्रम में संतोष कुमार शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य ,बी के शर्मा पूर्व खंड विकास अधिकारी ,विजय शर्मा पूर्व सभापति, हरिओम वर्मा संजय ,मिली सहित अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे बच्चों को नए वस्त्र भेंट किए गए ।सभी ने जलपान ग्रहण किया साबुन, तेल , टूथ पेस्ट भी बच्चों को दिया गया। होली की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ।
पैराडाइज सोशल ट्रस्ट और ॐ सत्त्वा चैरिटेबल ट्रस्ट होली पर लाया मासूमों के चेहरे पर मुस्कान
