कोविड-19 वैश्विक महामारी के चैंपियंस को किया गया सम्मानित

*स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने कोल्ड चैन हैंडलर, एएनएम एवं आशा के कार्यों को सराहा
पटना/बिहार- कोविड 19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के उदेश्य से राज्य में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य दिनांक 16 जनवरी 2021 से विभिन्न चरणों में प्रारम्भ किया गया था। जिसके अंतर्गत राज्य के लक्षित लाभार्थीयों के सफलतापूर्वक टीकाकरण एवं सराहनीय कार्य सम्पन्न किया जा रहा है। टीकाकरण के इस अभियान में स्वस्ति संस्था द्वारा स्टेट हेल्थ सोसाइटी एवं वित्तीय सहयोगी संस्था पैकर्ड के साथ काम किया है।
कोविड- 19 वैश्विक महामारी जैसी विकट परिस्थिति में सफलतापूर्वक कोविड- 19 टीकाकरण के कार्य को सम्पन्न करना काफी कठिन, चुनौतिपूर्ण एवं जोखिम से भरा कार्य है। जिसे स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न स्तर के कर्मियों व पदाधिकारियों के अथक प्रयास के कारण ही कराया जाना संभव हो सका है। टीकाकरण अभियान में स्थानीय स्तर से कोल्ड चैन हैंडलर, एएनएम एवं आशा दीदी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है।

इसी क्रम में राज्य के सभी जिलो से प्रतीक के रूप में चयनित कोल्ड चैन हैंडलर, एएनएम एवं आशा को राज्य स्तर पर राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के स्वास्थय सचिव सह-कार्ययालक निदेशक संजय कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही, उन्होंने क्षेत्रीय स्तर पर कार्यरत सभी कर्मियों के कार्यों की तथा उनके महत्वपूर्ण योगदान को सराहना की।
इस समारोह में राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार सिंह तथा स्वस्ति के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पदाधिकारी सहित डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, सीएचएआई, यूएनडीपी, पीसीआई, पैकर्ड फाउंडेशन, हीलिंग फील्ड फाउंडेशन, ग्राम वाणी, आईएसएपी तथा राज्य में कार्यरत सहयोगी संस्थानों के राज्यस्तरीय प्रतिनिधि सम्मलित हुए।
बताते चलें कि स्वस्ति एक वैश्विक संगठन है जो कमजोर समुदायों के लिए 100 मिलियन “हेल्थी” दिन जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। संस्था भारत के कई राज्य एवं विभन्न देशो के सामाजिक तौर से निष्काषित, वंचित, गरीब एवं हासिये पर खड़े समुदाय के लिए कल्याणकारी सेवाए प्रदान करता है।

– बिहार से नसीम रब्बानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *