प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला के विद्यार्थियों को उप ज़िलाधिकारी ने किया सम्मानित

उप ज़िलाधिकारी, फरीदपुर श्रीमती पारुल का औचक निरीक्षण

बरेली। प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में उप ज़िलाधिकारी, फरीदपुर, श्रीमती पारुल तरार ने औचक निरीक्षण किया, बच्चों से सवाल पूछे, स्मार्ट कक्षा, एक्विटी रूम, नामानुजन मैथ लैब, सर सीवी रमन साइंस लैब, आईसीटी लैब, आंगनबाड़ी केंद्र, डॉ. अंबेडकर ओपन पुस्तकालय आदि का गहन निरीक्षण किया तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बेहतर शैक्षिक परिवेश हेतु प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा व समस्त विद्यालय स्टाफ के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विद्यालय स्टाफ, अभिभावकों व बच्चों से विद्यालय के बारे में पूछताछ की। इस अवसर पर निपुण विद्यार्थियों एवं विभिन्न ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रतियोगिताओं के विजयी बच्चों को सम्मानित किया। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि एसडीएम मैम ने बच्चों को अभिप्रेरित करते हुए पुरस्कृत किया व प्रेरक उद्बोधन द्वारा उनका मार्गदर्शन भी किया। ग्राम प्रधान ममता देवी, गुड्डू, लेखपाल नारायण दास, सचिव पूनम पराशरी, पंचायत सहायक गीता, रोजगार सेवक राय सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, विम्लेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सृजन, वंश, खुशबू, तनु, अंशु, अभिमान, दीक्षा, गजेंद्र, शौर्य, करन, अर्विल, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *