गाजीपुर – सरकारी राशन में गोलमाल करने वाले कोटवारों की अब खैर नहीं है। बता दें कि आने वाले जुलाई माह से पीओएस मशीन लगाकर राशन का वितरण करना अनिवार्य हो जाएगा । इसके लिए प्रदेश स्तर पर टेंडर भी फाइनल कर दिया गया है। इसी के तहत आधार कार्ड की फिटिंग जोरों पर चल रही है। शासन की मंशा है कि आने वाले 2 माह में इसका लाभ राशन कार्ड धारकों को मिल सके। बता दे कि यह पूरी प्रक्रिया पूरे प्रदेश में एक साथ जुलाई से लागू की जाएगी। आपको बता दें कि गाजीपुर जिले में 1507 कोटेदारों के माध्यम से करीब 5.5 लाख राशन कार्ड धारकों को सस्ते दर पर राशन का वितरण किया जाता है। आए दिन इन कोटेदारों पर आरोप लगते रहते हैं कि राशन के वितरण में यह लोग चोरी व धांधली हमेशा करते रहते हैं। आने वाले समय में अगर पीओएस मशीन से वितरण शुरू होगा तो यह धाधली रुक सकती है । इस पर संबंधित अधिकारी ने बताया है कि बिना अंगूठा लगाए राशन किसी को नहीं मिलेगा। इसी के लिए आधार कार्ड की फिटिंग चल रही है । फिटिंग का कार्य पूरा होने पर सभी राशन कार्ड ऑनलाइन कर दिए जाएंगे, इसके बाद कोटेदारों को मशीन संचालित करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । टेंडर के बाद मशीन की खरीद-फरोख्त की जाएगी। इसको देखते हुए कोटेदार पूरी तरह से सहमे हुए हैं कि आगे अब क्या होगा जब सबकुछ ऑनलाइन हो जाएगा तो धांधली करना काफी मुश्किल हो जाएगा।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट