शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र में 7 बर्षीय बालक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके ही दो सगे तेहरे भाईयो को गिरफ्तार किया है।बालक की हत्या तंत्र मंत्र के लिए नही बल्कि प्रेमिका के परीजनो फंसाने के लिए की गई थी थाना कांट क्षेत्र के गांव मिरवेशयपुर निवासी नन्हे सिंह का 7 बर्षीय बेटा उत्तम सिंह का शव बीते रविवार को गांव से कुछ दूर एक गेहूं के खेत मे खून से लथपथ पड़ा मिला। बालक के शरीर पर काफी घाव थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने घटना के जल्द खुलासे के लिए एसओजी व थाना कांट पुलिस टीम को लगाया था एसएसपी ने आज बताया कि उत्तम की हत्या उंसके ही सगे तेहरे भाई प्रशांत व पंकज ने की थी।टीम ने प्रशांत व पंकज को गिरफ्तार कर लिए है।आरोपी प्रशांत व पंकज ने प्रेमिका के परीजनो को फसाने के लिए उत्तम की बड़ी ही नरम तरीके से गुप्तांग,गर्दन, पेट पर नुकूली सरिया घोंप कर हत्या कर दी ताकि पुलिस और अन्य लोगो को लगे कि उसकी हत्या तंत्र मंत्र के लिए की गई है और किसी उनपर शक न भी हो।पुलिस ने आरोपी प्रशांत के कब्जे से अवैध हथियर व हत्या में प्रयुक्त सरिया भी बरामद किया है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर