*यमुना जी की आरती का भी हुआ कार्यक्रम
हमीरपुर – हमीरपुर जनपद की स्थापना के द्विशताब्दी वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में वर्ष भर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में नगर पालिका हमीरपुर द्वारा निर्मित जजी आवास के सामने इंटरलॉकिंग से फुटपाथ एवं सौंदर्यीकरण कार्य “अटल पथ ” का आज लोकार्पण जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण के कर कमलों से तथा पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल की मौजूदगी में पूरे विधि-विधान व पूजा पाठ के साथ संपन्न हुआ ।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने परंपरागत ढंग से विधि विधान के साथ पूजा पाठ करने के पश्चात बटन दबाकर अटल पथ का लोकार्पण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अटल पथ हमीरपुर शहर की खूबसूरती को चार चांद लगाएगा । तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने परिसर में सजावटी वृक्षों को रोपित किया। अटल पथ में सेल्फी प्वाइंट , फाउंटेन सहित अन्य सजावटी कार्य कराए गए हैं। अटल पथ में “निखरता हमीरपुर, सँवरता हमीरपुर ” का उद्बोधन इसकी खूबसूरती को बढ़ाता है।
तत्पश्चात पूरे विधि विधान के साथ यमुना पथ पर यमुना आरती का आयोजन भी किया गया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव , एसडीएम सदर रविंद्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर , ईओ अनुपम शुक्ला , वृक्षपुरुष राजेंद्र वीर सिंह चौहान , आम जनमानस आदि मौजूद रहे।