बरेली-आज जी० एन० आई॰ओ० टी॰ कॉलेज, ग्रेटर नॉएडा द्वारा जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बरेली में शिक्षकों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बरेली जिले के विभिन्न इंटर कॉलेजो के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना जी तथा विशिष्ट अतिथि श्री अनिल सक्सेना जी ऐडवोकेट, डॉक्टर रवि शरण सिंह चौहान, डॉक्टर मनोज कुमार, डॉक्टर यूहान कुंवर, डॉक्टर कैलाश चन्द्र पाठक तथा बँटी ठाकुर जी रहे । अनिल सक्सेना जी ने कहा की जी॰एन॰आई॰ओ॰टी॰ कॉलेज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में यह कदम बहुत सराहनीय है मैं ईश्वर से कामना करता हूँ की जीएनआईओटी कॉलेज निरंतर उन्नति करें । कार्यक्रम का संचालन श्री विनय कुमार सिंह जी ने किया । कार्यक्रम में जी० एन॰आई॰ओ॰टी॰ कॉलेज के रीजनल हेड प्रोफेसर मयंक श्रीवास्तव जी मौजूद रहे । कार्यक्रम में श्री रचित सक्सेना जी का विशेष योगदान रहा ।
– सचिन श्याम भारतीय