बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्मैक कारोबार के लिए देश में अपनी पहचान बना चुके इस कस्बे में समय समय पर दूसरे राज्यों की पुलिस छापेमारी करती रहती है। स्मैक तस्करों पर शिकंजा कसा तो तस्करों ने तस्करी के लिए नया पैंतरा अपना लिया। अबकी बार तस्करों ने मादक पदार्थों को खपाने के लिए एक स्कूल बस को जरिया बनाया। पिता-पुत्र दोनों को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आपको बता दें कि फतेहगंज पश्चिमी पुलिस के अनुसार एक स्कूल की बस के जरिए बाप बेटे स्मैक की खेप की सप्लाई कर रहे थे। तस्करों को पकड़ने के लिए फतेहगंज पुलिस ने जाल बिछाया। टोल प्लाजा के पास स्कूल बस को आता देख उसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी मे बैटरी के कवर मे 70 ग्राम स्मैक मिली। पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम अनिल कुमार व शिवम बताया। बाप ड्राइवर है, बेटा कंडक्टर है। दोनों तस्कर फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला ठाकुरद्वारा के ही रहने वाले है। आरोपियों ने बताया कि लंबे समय से तस्करी का काम कर रहे हैं। स्कूल बस इसलिए चुना कि इसके जरिए किसी को शक नही होता है न ही स्कूल बस कही रोकी जाती है। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने दर्ज मुकदमे में एक स्कूल की बस नंबर को भी नामजद किया है। जिसके तहत अब स्कूल संचालक से भी पूछताछ होगी। स्कूल के प्रबंधक का कहना है कि उनकी स्कूल की बस ड्राइवर और कंडक्टर लेकर जाते है। उसे मीरगंज में खड़ा कर देते है और सुबह बच्चों को लेकर स्कूल आते है। दोनों के अवैध कार्य से स्कूल का कोई संबंध नही है। पुलिस टीम में एसआई महेशचंद्र व एसआई ब्रहमपाल सिंह व कांस्टेबिल अनुज कुमार व अल्ताफ हुसैन शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव