*बाड़मेर 49 करोड़ रुपए शहरी पेयजल व सौंदर्यीकरण पर खर्च किए जाएंगे: मेवा राम जैन
बाड़मेर/राजस्थान- बाड़मेर शहर की आधी आबादी पेयजल समस्याओं से जूझ रही है। इसको लेकर लंबे समय से प्लान बनाकर हर घर तक मीठा पानी पहुंचाने के लिए अब 46.34 करोड़ रुपए की स्वीकृति सरकार द्वारा मिली है। बाड़मेर शहर के हर गली-मोहल्ले में पेयजल समस्याओं का स्थाई समाधान होगा। इसके लिए नए ओवरहेड टैंकों को बनाने से लेकर वार्ड व मोहल्लों में पानी की नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इससे पेयजल समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए बड़ी राहत मिलने वाली है। इसके अलावा सोन नाडी के विकास व सौंदर्यीकरण के लिए 3.16 करोड़ रुपए की सरकार ने स्वीकृति जारी की है। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि 49 करोड़ रुपए शहरी पेयजल व सौंदर्यीकरण पर खर्च किए जाएंगे।
बाड़मेर शहर के आसपास कृषि भूमि पर बसी हुई कालोनियों के लिए प्रस्तावित सीमा विस्तार इलाके में पेयजल सुविधाओं के लिए नवीन एसआर, पंप हाउस, पाइपलाइन के लिए सरकार ने 46.34 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है। इसके तहत इन नवीन इलाकों में पेयजल की लाइनों को बिछाया जाएगा। शहरी पेयजल योजना के इस प्रयास को सरकार ने अब स्वीकृत कर दिया है। इसके अलावा अब शहर की पहाडि़यों के पीछे स्थित पौराणिक सोन नाडी के विकास एवं सौन्दर्यीकरण तथा बरसाती पानी के उचित रखरखाव के लिए 3.16 करोड़ की योजना को भी स्वीकृति दी है।
पेयजल पर खर्च होंगे 46 करोड़, 93 करोड़ से बिछेगी सीवरेज लाइने – बलदेव नगर, रामनगर, विष्णु कॉलोनी, भौलिये री कृपा रोड़, दानजी की होदी, शास्त्री नगर, जोगियो की दड़ी, विदासर, नवले की चक्की, गेहू रोड सहित शहरी सीमा से बाहर व अंदर के इलाकों में जहां भी पानी की समस्या है, अब उसका आने वाले समय में स्थाई समाधान होगा। इसके लिए सरकार की ओर से पेयजल परियोजना के तहत 46.34 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। इस राशि से इन इलाकों में नई पानी लाइन बिछाने के अलावा ओवरहेड टैंक, पंप हाउस भी बनाए जाएंगे। इससे वंचित इलाकों में हर घर तक मीठा पानी पहुंचाया जा सकेगा। लंबे समय से इन इलाकों के लोग पेयजल संकट से गर्मियों के मौसम में अक्सर जूझ रहे है। बाड़मेर शहर में शामिल होने वाले नए व वंचित पुराने इलाकों में सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए सरकार ने 93 करोड़ रुपए स्वीकृत किए है। टेंडर के कार्यादेश भी जारी हो चुके है। जल्द ही सीवरेज बिछाने का काम शुरू होगा। इससे लोगों को नालियों व गंदे पानी का सड़क पर बहनें से भी निजात मिलेगी।
– राजस्थान से राजूचारण