बरेली -आज जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज भारतीय स्टेट बैंक एवं जीवन बीमा निगम जैसी सरकारी संस्थाओं को जोखिम भरे लेनदेन को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन माननीय नगर मजिस्ट्रेट को दिया ।
आज कांग्रेस जन चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पर इकट्ठा हुए और फिर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी करते हुए ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट को निकले ।
लेकिन उपस्थित भारी पुलिस बल ने कांग्रेसियों को रास्ते में रोक लिया पुलिस प्रशासन से काफी देर तक नोक झोंक हुई उसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट महोदय ने कलेक्ट्रेट चौराहा स्थित स्टेट बैंक के पास आकर ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया कि वह इसको महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी को भेजेंगे ।
ज्ञापन से पूर्व सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलानी ने कहा कि आम जनता की कीमतों पर भा जा पा अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है इस मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश खासकर मध्यवर्ग चिंतित है सरकार द्वारा अडाणी समूह को एलआईसी और एसबीआई जैसी सरकारी संस्थाओं के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशकों एल आई सी के 29 करोड़ पालिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों को जोखिम में डाल दिया है उन्होंने कहा की एलआईसी और एसबीआई जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हमारे देश का गौरव है और यह करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई से बनी है ।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि अडानी समूह पर भारतीय बैंकों का लगभग 80 हजार करोड़ रुपया बकाया है उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी खास भारतीय कारपोरेट घराने के खिलाफ नहीं रही है हम क्रोनी कैपिटलिजम जिसे घोर पूंजीवाद कहते हैं उसके खिलाफ है और जिस तरह से भाजपा सरकार अपने करीबी अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम बदलती है हम उसके खिलाफ है कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब और आम आदमी के साथ खड़ी होती है और उसकी आवाज को उठाती है ।
ज्ञापन को जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने पढ़कर सुनाया ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी,जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, जिला उपाध्यक्ष नाहिद सुलताना, योगेश जौहरी, उप महापौर डा मो खालिद,पंकज उपाध्यक्ष, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रो अलाउद्दीन, सुरेश बाल्मीकि, सय्यद गुलफाम मियां, कासिम कश्मीरी, सूर्य गांधी, उस्मान खान, कमरुद्दीन सैफी, पाकिजा खान, आसिफ अली, मो नदीम, रियाजुल परधान, महेश पंडित, सरवत हुसैन हाशमी, हाजी सुल्तान, अमजद खान, युसूफ नन्हे, फिरोज खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
– बरेली से तकी रज़ा