बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर शनिवार की देर रात किसी अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया जिससे मौके पर युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस अनुसार शनिवार की रात थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर ग्राम औंध तिराहा पर अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक की पहचान मुराद पुत्र याकूब निवासी ग्राम मुहम्मदगंज थाना मीरगंज के रूप मे हुई। परिजन अनुसार मृतक मजदूरी करने के लिए अलीगढ़ जा रहा था। मौत की खबर सुनकर घर मे कोहराम मच गया।।
बरेली से कपिल यादव