बरेली। शनिवार को जमीन कब्जाने के मामले में फरार चल रहे एलायंस बिल्डर्स के एमडी और डायरेक्टरों की 35.11 करोड़ रुपये की संपत्ति को कैंट पुलिस ने सील कर कब्जे में लिया। जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट की मंजूरी के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन के अफसर मौजूद रहे। आपको बता दें कि शहर के बिहारमान नगला में फर्जीवाड़ा कर बीडीए की जमीन बेचने के मामले में 12 नवंबर 2022 को जिला प्रशासन ने क्रेडाई अध्यक्ष एवं एलायंस बिल्डर्स के डायरेक्टर रमनदीप, उसके भाई अमनदीप, हनी कुमार भाटिया, दलविंदर सिंह, सर्वेश, जुल्फिकार अहमद और सलीम अहमद को भूमाफिया घोषित किया था। इसी जमीन को लेकर बीडीए की ओर से 13 नवंबर को थाना इज्जतनगर मे हनी कुमार भाटिया समेत 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान एलायंस बिल्डर्स के एमडी अरविंदर सिंह बग्गा, डायरेक्टर रमनदीप सिंह, अमनदीप व युवराज को भी इसमें नामजद किया गया। इसके कुछ दिन बाद रमनदीप, अमनदीप, अरविंदर सिंह, हनी भाटिया, सतवीर सिंह और युवराज सिंह के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कैंट इंस्पेक्टर बलवीर सिंह को दी गई। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए थे। वही इस मामले पर प्रेमनगर इंस्पेक्टर ने बताया जल्द ही अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव