बाड़मेर/राजस्थान- बाड़मेर जिले के शहरी क्षेत्र सहित पुलिस थाने रिको एरिया और पुलिस कोतवाली क्षेत्र के इन्द्रा कालोनी क्षेत्र के लोगों द्वारा इस क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के नाम पर पुलिस चौकी इन्द्रा कालोनी बनाने की पुरज़ोर मांग कर रहे हैं और गौ सेवा आयोग अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक मेवा राम जैन भी इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिहाज से मांग का सम्मान करते हुए आगामी बजट सत्र में स्वीकृति दिलाने की तैयारी में लगे हुए हैं l
युवा नेता और उप प्रधान छोटू सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के नजदीकी इलाके इन्द्रा कालोनी नई पुलिस चौकी बनाने से इन्द्रा कालोनी, कलाकार कालोनी, भौलिये री कृपा रोड़, कोजानियो का पाडा, श्रीयादे नगर ओर दानजी की होदी, वीदासर रोड़ के करीबन बीस पच्चीस हजार परिवारों को राहत मिलेगी l
पूर्व पार्षद बलवीर माली ने बताया कि शहरी सीमा के नजदीकी क्षेत्र में बाहर से कई प्रकार के व्यक्तियों का इस क्षेत्र में आना-जाना लगता रहता है। और मौजूदा पुलिस थाने रिको एरिया से दूर होने के कारण पुलिस थाने का स्टाफ द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से कई बार अपराधिक प्रवृत्ति के लोग घटनाओं को अंजाम देकर भी नजदीकी हाइवे के रास्ते निकल जाते हैं। उन्होंने बाड़मेर जिले में भी सीमावर्ती इलाके में लगातार बढ़ रही मादक पदार्थ की तस्करी व अन्य संदिग्ध गतिविधियों के बारे में भी बताया कि आने वाली पीढ़ियों को इससे बचाने के लिए सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
थानवीर माली ने कहा कि इन्द्रा कालोनी, दानजी की होदी क्षेत्र से पुलिस थाना रिको एरिया कार्यालय की आठ दस किमी से अधिक की दूरी पर स्थित है, जिससे कभी भी वारदातों के दौरान पुलिस टीम को पहुंचने में काफी समय लग जाता है।
वकील दलपत सिंह सिसोदिया और सवाई कुमावत ने बताया कि लगातार बढ़ रहें अपराधों के कारण आमजनता में भय व्याप्त और रात्रि गस्त सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे हैं इसलिए इन्द्रा कालोनी क्षेत्र में नई पुलिस चौकी बनानी चाहिए l
वार्ड पार्षद रूस्तम भाई ने बताया कि इन्द्रा कालोनी स्थित कलाकार कालोनी के पीछे पिछले साल दो तीन घरों में रात्रि के समय चोरियां हो चुकी है और कुछ जगहों पर बिना नम्बरी वाहनों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा खुल्लेआम शराब के साथ महफ़िलो का देर रात तक दौर चलता रहता है इससे कालोनी निवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है पहले पुलिस थाना सदर द्वारा समयानुसार गश्त लगाकर शान्ति व्यवस्था का माहौल बनाया गया था और पुलिस थाना रिको एरिया बनने के बाद इन्द्रा कालोनी निवासीयों द्वारा विधायक मेवा राम जैन से नई पुलिस चौकी इन्द्रा कालोनी की मांग कर रहे हैं ताकि कोई भी घटना, हादसा होने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही होगी l
वार्ड पार्षद निम्ब सिह देवड़ा ने बताया कि इन्द्रा कालोनी क्षेत्र में नई पुलिस चौकी बनाने से इस क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही आम आदमी की सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए बेहतर लाइफ लाइन साबित होगी।
– राजस्थान से राजूचारण चारण