बाड़मेर विधायक मेवा राम जैन मजबूत है इसमें कोई दोराय नहीं : राजू चारण

बाड़मेर/राजस्थान- साल के अन्त में होने वाले राजस्थान विधान सभा चुनावों के मद्देनज़र रखते हुए जाने माने प्सेफ़ोलॉजिस्ट, राजनीतिक सलाहकार एवं कुशल रणनीतिकार मनीष झा ने राजस्थान में दो सौ विधान सभा सीटों का रिपोर्ट कार्ड बनाने के लिए अपनी टीम उतार दी है।

राजस्थान में विधान सभा चुनावों का बिगुल बज चूका है। नवम्बर 2023 में कौन सी पार्टी की राज्य में बनेगी सरकार, क्या उत्तराखंड की तरह रिवाज़ टूटेगा, या फिर हिमाचल प्रदेश की तरह जनता जनार्दन अपनी शर्तों पर सत्ता पलट देगी। जनता को अपना एक मज़बूत निर्णय लेने में सहायक होगा विधान सभा का रिपोर्ट कार्ड, पाच करोड़ वोटर्स दो सौ विधानसभा क्षेत्रों में हजारों उम्मीदवार अपनी जनता का दिल जीतने की कोशिश करेंगे।

यह रिपोर्ट कार्ड जनता को अपनी विधानसभा क्षेत्र का एक दर्पण दिखायेगा. इस विश्लेषण में सभी प्रमख पैरामीटर्स जैसे की, विधायक का प्रदर्शन, उम्मीदवारों का कम्पटीशन एनालिसिस, मुख्य मुद्दे, मुख्यमंत्री का प्रदर्शन, जातिगत समीकरण आदि मुख्य होंगे जो वोटर्स एवं राजनितिक पार्टियों को अपना सही निर्णय लेने में सहायक हो सकते हैं। क़रीब सौ से भी अधिक ग्राउंड इंटेलिजेंस ऑफ़िसर्स दो चरणों (फरवरी-मार्च और जुलाई-सितंबर) में राजस्थान के हर विधानसभा क्षेत्रों में जनता के बीच जाकर पाच से दस मानको पर एक रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगी। विधानसभा क्षेत्रों का रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध होगा।

मनीष झा ने कहा, “22 से अधिक राज्य विधान सभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में सटीक एनालिसिस देने के बाद इस बार हम जनता को जागरुक बनाये रखने के लिये विधान सभा स्तर पर एक रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रहे हैं। ग़ौरतलब है कि वर्तमान में इस तरह का रिपोर्ट कार्ड आसानी से जनता के लिये उपलब्ध नहीं है। यह रिपोर्ट कार्ड राजनीतिक पार्टियों को भी सही उम्मीदवार चुनने में सहायक साबित हो सकता है। विधान सभा रिपोर्ट कार्ड के साथ साथ हम इस बार वालंटियर नेटवर्क मैनेजमेंट का एक टूल भी लांच करने जा रहे हैं, जो रियल-टाइम में जनता, समर्थकों एवं विधायकों के बीच में जन संवाद स्थापित करने में सहायक है।“

मनीष झा ने अभी हाल ही में कई राज्यों के विधान सभा चुनावों में सर्वे, रिसर्च एवं राजनीतिक विश्लेषण करके उम्मीदवारों एवं राजनीतिक पार्टियों को सही चुनावी अभियान नियोजित करने में अहम भूमिका निभायी है।

मनीष झा एक कुशल राजनीतिक विश्लेषक हैं। मनीष झा ने जयपुर से अपनी शिक्षा प्राप्त की है और आज राजनीतिक विश्लेषक के तौर पर भारत भर में अपनी एक पहचान बनायी, झा कई नेशनल न्यूज़ चैनल्स पर भी अपनी सटीक एनालिसिस और वाकचातुर्य से अच्छी ख़ासी लोकप्रियता हासिल की हैं। इन्होंने कई राज्यों में मुख्यमंत्री एवं मंत्री स्तर के राजनीतिज्ञ को अपनी कुशल सलाह एवं चुनाव प्रबंधन कर चुके हैं।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *