बरेली एमएलसी चुनाव मे 57.42 फीसदी मतदान, 24246 मतदाताओं में से 13951 ने डाला वोट

बरेली। जनपद बरेली मे कड़ी सुरक्षा के बीच 36 मतदान केंद्रों पर सोमवार की सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे तक चला। भाजपा सांसद संतोष गंगवार ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, हर चुनाव में वोट डालना चाहिए। ये लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा है। विधान परिषद के चुनाव में हर क्षेत्र के लोगों का प्रतिनिधित्व होता है। सूरज भान इंटर कॉलेज में मतदान कर बाहर आते वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा कि स्नातक चुनाव मे एमएलसी की सीट पर भाजपा ही जीतेंगी। इस दौरान जिले में कुल 57.42 फीसदी मतदान हुआ। कुल 24,246 मतदाताओं में से 13951 स्नातक  मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान समाप्त होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में मत पेटियों को सील कराया। उसके बाद पीठासीन अधिकारी के साथ मतपेटियों को सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया। अब प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2 फरवरी को होगा। 2 फरवरी को मतगणना के बाद पता चलेगा किसके सिर बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में एमएलसी का ताज सजेगा। इस बार शुरू से ही सपा और भाजपा के प्रत्याशी के बीच मुकाबला माना जा रहा है। इसका फैसला दो फरवरी को होगा कि किसके सर जीत का ताज सजेगा और किसको शिकस्त मिलेगी। भाजपा के प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त अपने आप को जीता हुआ मान रहे हैं। तो उनके प्रतिद्वंदी सपा के शिव प्रताप यादव भी अपने आप को भारी बहुमत से विजेता मान रहे हैं। मतदान होने के बाद अब लोगों ने अपने आंकड़े लगाना शुरू कर दिये हैं। किसको कहां से कितने वोट मिले है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *