बेसिक स्कूल के बच्चों ने जाने विद्यार्थी जीवन में सफलता के सूत्र

*प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में हुआ ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर

*पीलीभीत के प्रधानाचार्य डॉ. धनपाल शर्मा ने दिये बच्चों को उपयोगी टिप्स

*डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुई श्रीदर्शन ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान माला के अंतर्गत हुआ ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान

बरेली। बीएसए विनय कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में श्री दर्शन ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर सीरीज़ के अंतर्गत बच्चों ने विद्यार्थी जीवन में सफलता के सूत्र पूरनपुर, पीलीभीत के प्रधानाचार्य डॉ. धनपाल शर्मा से जाने. डॉ. धनपाल शर्मा, पूरनपुर के पब्लिक इंटर कालेज से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी टिप्स दिये, उनकी शंकाओं का समाधान किया व आदर्श विद्यार्थी जीवन हेतु अभिप्रेरित किया. उन्होंने बच्चों के मोबाइल का आदी होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मोबाइल फोन के अत्याधिक प्रयोग से बचने की सलाह दी. विभिन्न विषयों को अच्छी प्रकार सीखने हेतु बहुत उपयोगी टिप्स दिये और हिंदी वर्तनी व उच्चारण की बारीकियाँ सीखने में सहायक अनेकों शैक्षिक ऐप की जानकारी प्रदान की। बताते चलें कि बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार तथा राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ. अमित शर्मा ने अपने पिता की पुण्य तिथि पर पिता की स्मृति में श्रीदर्शन ऑनलाइन अथिति व्याख्यान माला का शुभारंभ किया था। इसी श्रृंखला में यह ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। डॉ. अमित ने बताया कि डॉ. धनपाल शर्मा जी अनेक विषयों से परास्नातक हैं साथ ही कई शिक्षण संस्थानों में शिक्षण कर चुके हैं. डॉ. धनपाल शर्मा जी ने बहुत ही सरल, सरस एवं प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखी व बच्चों ने बड़ी रुचि, सहजता एवं उत्सुकता से स्मार्ट क्लास में अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया व अध्ययन में आने वाली समस्याओं का समाधान पाया। शिक्षकों को भी समुदाय के साथ मिलकर काम करने की प्रेरणा देते हुए समझाया कि वर्तमान में शिक्षकों की भूमिका, कार्य दशाओं व कार्यभार में निश्चित रूप से बहुत बदलाव आया है. शिक्षण कार्य पहले जैसा आसान नहीं रह गया है. नवीन तकनीकी ज्ञान के द्वारा ही शिक्षक खुद को बदलती परिस्थितियों के अनुरूप बना सकते है. डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि इस व्याख्यान से शिक्षकों व विद्यार्थियों के अलावा पूर्व विद्यार्थी भी लाभांवित हुए। इस आयोजन में एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *