*ग्रैंड मुफ्ती ऑफ़ इंडिया मुफ्ती असजद रजा़ खां का़दरी की सरपरस्ती में जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष जनाब सलमान हसन खान (सलमान मिया) रवाना
बरेली- अजमेर शरीफ के दौरे जहाँ पर उन्होंने पर दरगाह ग़रीब नवाज़ में हाज़री दी | अवामे अहले सुन्नत ने सलमान मिया का भव्य स्वागत किया, जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा अजमेर शरीफ़ के ज़िम्मेदारन व ओहदेदारान के साथ ब्रांच के सदर गुलम नबी शैख़ ने सलमान मिया का ख़ैर मखदम व गुल पोशी की |
दरगाह ग़रीब नवाज़ के सज्जादांनशीन ने दरगाह शरीफ की ज़्यारत कराई और उन्होंने कहा कि अजमेर शरीफ व इसके ऐतराफ़ की सुन्नी अवाम आपके इस दौरे से बहुत जोश में हैं और लोगों ने ख़ुशी का इज़हार किया है |
सलमान मिया ने बारगाह ए ग़रीब नवाज़ में हाज़री दी और कहा कि मरकज़े अहले सुन्नत बरेली शरीफ़ से अमन व चैन का पैगाम दिया जाता है और सलमान मिया ने मुल्क भर में अमन चैन की दुआ की | सलमान मिया ने बताया कि हुजूर काईद ए मिल्लत ने कहा कि दौरे हाजिर मे जो सुन्नीयत को जो नुकसान पहुचा रहे हैं अवाम उनसे दूर रहे और मसलके आला हज़रत पर कायम रहे ये ही रास्ता सुल्तान उल हिन्द गरीब नवाज़ का रास्ता है l
सलमान मिया ने जमात की ब्रांच के काम का जायज़ा लिया और साथ ही जमात के सदर व इसके मेम्बरान से अजमेर शरीफ में जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के ज़यादा से ज़्यादा मेंबर बनाने व मसलक ए आला हज़रत के पैग़ाम को आम करने के लिए कहा जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा कि लोगो आशिक़ाने गरीब को लंगर तसकीम कराया उर्स ए गरीब नवाज़ की मुबारक बाद दी
काफिले में मुख्य रूप से डॉ मेहंदी हसन, शमीम अहमद हफ़ीज़ इकरम सुबहान हसन, मोहम्मद यासिन ख़ान , दन्नी अंसारी, तस्लीम रजा, गुलाम हुसैन हुस्सम अहमद अब्दुल मनन आदि लोग शामिल रहे ।
– बरेली से तकी रज़ा