गुरुजनों का सम्मान कर भामाशाहो ने दिया अंशदान

बाड़मेर /राजस्थान- बाड़मेर जिले के रामसर कस्बे में स्थित आदर्श विद्या मंदिर प्रागण में विधालय प्रबंधन समिति द्वारा अभिभावक सम्मेलन रखा गया इसमें पूर्व के छात्रों, वर्तमान में शिक्षा अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों द्वारा प्रधानाचार्य हिन्दू सिंह का साफा और शिक्षकों को मालाएँ पहनाकर सम्मान किया गया l

इस अवसर पर सवाई सिंह राठौड़ ने छात्रों को शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है हमारे समय में शिक्षा के लिए माँ बाप विधालय भेजते थे तो छात्र स्कूल की चार दिवारी को फादकर अपने खेतों में चले जाते थे और आजकल खेती का समय नहीं है आधुनिक युग में शिक्षा का बोलबाला है इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अपनी योग्यता का बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहिए और अपने गुरूजनो द्वारा दी गई शिक्षा का सही सदुपयोग करेंगे तो इनकी मेहनत सफल होगी l

विधालय प्रबंधन प्रधानाचार्य हिन्दू सिंह के माँग करने पर सवाई सिंह राठौड़ ने अपने प्रयासों से भामाशाह से एक कमरा निर्माण के लिए पाच लाख रुपये की हाथों हाथ स्वीकृति और विधालय में जरूरत होने पर ओर भी सहयोग देने की बात कही l

इस दौरान रामसर सरपंच गिरीश खत्री, बख्तावर सिंह राजपुरोहित, जितेंद्र सिंह राठौड़, ओम सिंह और नजदीकी गाँव के बुजुर्गों सहित सैकड़ों छात्र छात्राओं सहित विधालय परिवार मौजूद रहा l

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *