पूँछ (झांसी) पूँछ थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा निवासी ग्रामीण के घर चोरों ने चोरी की घटना को उस समय अंजाम दियाl जाए ग्रामीण घर में ताला लगाकर खेत पर गया हुआ थाl चोर ग्रामीण के घर से सोने चांदी के आभूषण व नगदी चुराकर ले गएl
जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीण ने संबंधित थाने से की हैl
पूँछ थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा निवासी मंगल सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह आज करीब 9:30 बजे घर में ताला लगाकर पत्नी के साथ खेत पर गया हुआ थाl जब वह शाम को करीब 4:00 बजे घर वापस आयाl तब घर का ताला टूटा हुआ थाl अंदर सामान बिखरा पड़ा थाl घर में रखें सोने चांदी के जेवर व नगदी गायब थेl जिसकी सूचना डायल 100 को दीl ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि दो मंगलसूत्र, झुमकी, चूड़ी, अंगूठी, पायल एवं बड़ा हार और घर में रखें नगद ₹85000 चोरी हुए हैंl सूचना पर पहुंचे सीओ आशा पाल मोंठ, SI मुजम्मिल हुसैन, SI अशोक यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण कियाl पुलिस ने जानकारी के आधार पर कार्यवाही शुरु कर दी है।
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू