मिर्जामुराद। क्षेत्र के चक्रपानपुर गांव में सोमवार की सुबह जमीन पर सोई (55) वर्षीय अधेड़ महिला की संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला।परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर गांव के अंतिम छोर एक भट्टे के पास स्थानीय निवासिनी चंपा देवी उम्र (55) वर्ष पत्नी श्याम लाल सिंह रविवार की रात खाना खाकर बाहर ही बिस्तर बिछाकर जमीन पर सो गई।सोमवार की सुबह उठे परिजनों ने देखा की अभी तक सोई हुई है तो उठाने गए तो बिस्तर के अंदर अधेड़ महिला मृत पड़ी थी व मुंह से ब्लड आ रहा था।परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत मिर्जामुराद पुलिस को दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दीपक कुमार व एसआई प्रवीण कुमार मिश्रा जांच पड़ताल करने के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलवाकर आसपास पड़े सामानों का जांच करवाया।थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया की चुकी मृतक महिला शराब की आदि थी शनिवार की रात कुछ लोगों के साथ शराब पार्टी की थी।महिला के शरीर के किसी भी अंग पर कोई चोट के निशान थे।वही चर्चा रहा की मृतक महिला द्वारा कोई जमीन बेची गई उसको भी लेकर कई तरीके के बात सामने आए है।पुलिस ने मौके से महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पोस्टमार्टम रिपोर्टर आने पर ही महिला के मौत का खुलासा होगा।महिला के मौत के मामले में पुलिस कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।मृतक महिला को तीन पुत्र व एक पुत्री बताई गई।
संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही जांच पड़ताल
