लखनऊ। शिक्षमित्रों ने मानदेय बढ़ाने, योग्यता के अनुसार समायोजन समेत छह सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को आलमबाग के इको गार्डन में प्रदर्शन किया। शिक्षामित्रों ने मंच भगवा कलर से सजा हुआ था और मंच पर जैसे ही लखनऊ के मोहनलालगंज से भाजपा विधायक व मलिहाबाद से भाजपा विधायिका का पहुंची तो शिक्षामित्रों ने मोदी योगी जिंदाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिससे विधायक का मन खुश हो गया। नारेबाजी के बीच सभी ने अपनी मांगें रखी। शिक्षामित्रों ने रैली मे पहुंचीं मलिहाबाद की भाजपा विधायक जयदेवी और मोहनलालगंज के विधायक अमरेश कुमार को भी ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री तक मांगें पहुंचाने का आग्रह किया। कड़ाके की सर्दी में स्वाभिमान बचाओ रैली में जुटे प्रदेश के हजारों शिक्षामित्रों ने एकजुटता ताकत दिखायी। हालांकि पुलिस ने शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमण्डल की स्कूल महानिदेशक से वार्ता करायी। शिक्षामित्रों ने अपनी समस्याएं बताई और मांग पत्र भी दिया।।
बरेली से कपिल यादव