नई दिल्ली – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की टीम ने दिल्ली में रोड शो कर प्रदेश की खूबियों से अवगत कराया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प आत्मनिर्भर भारत अभियान में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है तथा इस परिवर्तनशील यात्रा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री श्री योगी की टीम ने ओबरॉय होटल, दिल्ली में आयोजित उ.प्र. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) रोड शो में नए भारत के ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया।
दिल्ली में हुए इस रोड शो में मुजफ्फरनगर शहर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा, नंद गोपाल गुप्ता नंदी व स्वतंत्र प्रभार मंत्री संदीप सिंह मौजूद रहे।
विदित रहे, उत्तर प्रदेश को पहले ही लगभग 12 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जबकि जीआईएस से पहले ही 10 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जा चुके थे। दरअसल, सरकार पहले ही 12 लाख करोड़ रुपये का पिछला लक्ष्य हासिल कर चुकी है, जिसे बाद में बढ़ाकर 17 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।
मंत्री कपिल देव ने कहा कि योगी सरकार में कि बीते 5 साल में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। यूपी में कानून का राज स्थापित किया गया है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसको लेकर यूपी सरकार विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहन देने की योजना पर काम कर रही है। कंपनियों के लिए राह आसान बनाई जा रही है।
कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास आयुक्त मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में अरविंद कुमार, नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी, यीडा के सीईओ अरुण वीर सिंह, इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश और सीएम योगी के सलाहकार केवी राजू दिल्ली के उद्यमियों को उत्तर प्रदेश की खूबियों से अवगत कराया।