बरेली- खेल जगत फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब ऑफ आइजट नगर बरेली के संयुक्त तत्वावधान में बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि बरेली के अर्बन कोआपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेन्द्र यादव, विशिष्ट अतिथि खेल जगत फाउंडेशन के संरक्षक डा रुचिन अग्रवाल ने स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन के विविध प्रेरक प्रसंगों को अपने सम्बोधन में याद किया।
खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने समारोह का संचालन किया।
मेरी बरेली पत्र के प्रधान संपादक व प्रख्यात समाजसेवी साहित्यकार दीपांकर गुप्त ने प्रमुख वक्ता के रूप में स्वामी विवेकानन्द जी को युवा पीढ़ी के लिए प्रमुख प्रेरणा स्त्रोत बताया एवम अपनी स्वरचित द्वारा उन्हें अपनी भावांजलि प्रस्तुत की ।
उक्त अवसर पर रवि प्रकाश शर्मा, प्रवीण शर्मा,योग प्रशिक्षक विजय गुप्ता,बरेली फुटबॉल संघ के सचिव मून रॉबिंसन रोटरी क्लब आइजट नगर बरेली के प्रेसिडेंट राजीव श्रीवास्तव, स्टेडियम फुटबॉल प्रशिक्षक शमीम, हरिशंकर,सुमित सिंह, पुष्पेंद्र सहाय, हरपाल सिंह यादव, समेत अन्य गणमान्य लोगों के साथ स्टेडियम के खिलाड़ियों की उपस्थिति उल्लेखनीय है।
– बरेली से प्रवीण शर्मा