समाजिक सुरक्षा पेंशन का हुआ सत्यापन

मुजफ्फरपुर/ बिहार – समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत गैर प्रमाणीकृत पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन/प्रमाणीकरण का कार्य आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, विकास मित्र या अन्य सक्षम कर्मी के द्वारा 01-30 जून 2022 तक विशेष अभियान चलाकर किया जा रहा था, जिसे अंतिम रूप से 30 जुलाई 2022 तक विस्तारित किया गया था। पेंशनधारियों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन का कार्य अभी भी इस जिले में कुल- 48636 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण लंबित है। इसके अतिरिक्त पेंशनधारियों को नाॅट ट्रेसबल के रूप में चिन्हित किया गया है, उनका भी पुनः डोर-टू- डोर डाटाबेस का निष्पादन करने के लिएभौतिक सत्यापन/प्रमाणीकरण का यह अंतिम अवसर दिया गया है। इस बाबतप्रखंड के पंचायत स्तर पर भी व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया। । इसके लिए माईकिंग, पोस्टर के साथ-साथ परम्परागत प्रचार यथा-ढोल बजवाकर प्रचार-प्रसार करने साथ ही साथ सभी पंचायत भवन, नगर निकाय कार्यालय आदि में गैर प्रमाणीकृत एवं नाॅट ट्रेसेबल पेंशनधारियों की सूची भी अनिवार्य रूप से चस्पा करने का भी निदेश दिया। भौतिक सत्यापन /प्रमाणीकरण का कार्य पूर्व की भाॅति अंागनबाड़ी सेविका, सहायिका या अन्य पंचायत स्तरीय कर्मी यथा-पंचायत सेवक, विकास मित्र के द्वारा किया जायेगा। अपने पंचायत/नगर निगम/नगर परिषद/नगर पंचायत में विशेष अभियान चलाकर दिनांक 16.01.2023 से 15.02.2023 तक शत-प्रतिशत पेंशनधारियों का निःशुल्क भौतिक सत्यापन/प्रमाणीकरण कराते हुए ई-लाभार्थी पोर्टल पर इन्ट्री कराना भी सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

– बिहार से नसीम रब्बानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *