बाड़मेर /राजस्थान- जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सासंद सेवा केन्द्र में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद बाड़मेर द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर समारोह आयोजित किया गया इस दौरान प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य ओर वरिष्ठ अधिवक्ता अम्बालाल जोशी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श विचारों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए आजकल के आधुनिक युग में बहुत ज्यादा जरूरी हैl
इस दौरान जोशी ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है। हम सभी अधिवक्ता उनको प्रणाम करते हुए आगे बढ़ें और उनके बताएं हुए मार्ग पर चलकर आगे बढ़ने का संकल्प लें। स्वामी ने संदेश दिया है कि उठो, जागो और जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए तब रूको मत पहले की अपेक्षा आज बहुत आवश्यकता है।
इस दौरान अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता मनोहर लाल बन्सल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के एक सौ बीस साल पूर्व के कहें हुए विचारों को आत्मसात करते हुए विचारों से देश की युवा पीढ़ी आगे बढ़ रही है, अधिवक्ताओं को एकाग्रस्त होकर अपने कार्यक्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में आगे बढना चाहिए l
इस दौरान कोषाध्यक्ष महेश सोनी, देवी लाल कुमावत ,प्रेम प्रजापत, नवल सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह सोढा रामसर, सवाई महेश्वरी, गौरव खत्री, छैल सिंह राठौड़, विष्णु भगवान चौधरी, पवन गिरी सोडियार, भजनलाल विश्नोई, भीमा राम कुमावत, स्वरूप सिंह भदरू, नृसिंह सौलकी, कपिल चौधरी, कुमार कौशल जोशी, रेखा चाड्क, तुषार परमार, दिक्षित बोथरा, प्रताप सिंह राठौड़ सहित अधिवक्ता मौजूद रहे l
वरिष्ठ सह सयोजक अधिवक्ता रमेशं सौलकी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय एवं अन्य विचारों से अवगत कराया और कार्यक्रम का मच सचालन महेश सोनी द्वारा ओर जिला सयोजक अधिवक्ता विरमा राम बेनीवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
– राजस्थान से राजूचारण