*प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा
हमीरपुर – उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले शिक्षामित्रों ने आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर को प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा । शिक्षामित्र संघ नें अपने ज्ञापन में बताया है कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षामित्र विगत 22 वर्षों से शिक्षण कार्य करते चले आ रहे हैं। और इस समय 50 की उम्र पार कर चुके हैं । शिक्षामित्रों की परिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं । बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शादी विवाह के योग्य हो गए हैं। ऐसे में मात्र ₹10000 प्रति माह के मानदेय उनको अपना जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। तमाम शिक्षामित्र अवसाद में जीने को मजबूर हैं । उन्होंने कहा कि वर्तमान में डबल इंजन वाली सरकार सबका सबका साथ सबका विकास पर कार्य कर रही है । शिक्षामित्र संघ ने मांग की है कि शिक्षामित्रों के नियमावली में संशोधन करके पुनः समायोजित और नियमित किया जाए । उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों को भी शामिल करते हुए उनका भविष्य सुरक्षित कर दिया जाए । नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रदेश के शिक्षामित्रों को 62 वर्षो तक 12 महीने का वेतन दिया जाए । शिक्षामित्रों की अन्य मांगों में मृतक शिक्षामित्रों के परिजनों को सहायता राशि व वाह उनके आश्रितों को जीविकोपार्जन हेतु नौकरी देने की मांग की। आज के धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष रविंद्र तिवारी, जिला महामंत्री बब्लेश कुमार, संरक्षक पुष्पेंद्र परिहार, रामअवतार प्रजापति, विनोद कुमार, देवेंद्र कुमार मिश्रा, बलवान सिंह, फूल सिंह, महेश कुमार, दिनेश कुमार, ज्ञान प्रकाश, दिनेश व्यास, मनोज कुमार राजपूत, शशिकांत मिश्रा, मलखान प्रसाद मौजूद रहे।