हमीरपुर – नगर निकाय चुनाव में ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिलाये जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने आज कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार त्रिवेदी को सौंपा है राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में आम आदमी पार्टी का कहना है कि नगर निकाय चुनाव में संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करके आयोग बनाकर सर्वे करने के बाद आरक्षण लागू करना था लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने आरक्षण में गड़बड़ी की जिसके बाद हाईकोर्ट ने इनके आरक्षण को रद्द कर दिया । हाईकोर्ट ने यह तक कह दिया कि अगर आप प्रक्रियाओं का पालन करते हैं तो आरक्षण में ओबीसी को उनका हक मिलेगा और अगर बगैर प्रक्रिया के आरक्षण व्यवस्था लागू की तो बिना आरक्षण के ही चुनाव कराए जाएं । आम आदमी पार्टी का आरोप है कि यह गड़बड़ी जानबूझकर की गई है इसके लिए जो भी अधिकारी जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि नगर निकाय में भाजपा सरकार द्वारा जानबूझकर सर्वे में की गई गड़बड़ी को लेकर पूरे प्रदेश में 2 जनवरी को जनपद मुख्यालयों में आम आदमी पार्टी ने शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम निर्धारित किया था उसी के तहत जनपद हमीरपुर में राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया है ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करके नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू कराएं ताकि पिछड़े वर्ग के लोगों को उनका हक और न्याय मिल सके प्रदर्शन के दौरान रमन सिंह आजाद प्रदेश प्रवक्ता गुलाम मोहम्मद नगर अध्यक्ष मौदहा संजय मिश्रा, त्रिलोकचंद, प्रमोद बौद्ध, विपिन यादव विष्णु शरण मिश्रा अर्चना गुप्ता कामिनी सिंह महेश सैनी साबिर अली लवलेश सुमित यादव अरुण नामदेव सोहिल खान बृजेश सचान आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे|