MPWS कंप्युटर सेंटर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर लगी मस्ती की पाठशाला

बरेली। MPWS कंप्युटर सेंटर राजेन्द्र नगर के सिटी ऑफिस बड़े बाजार में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें वहाँ के विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया, कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ उसके बाद गीतों की श्रंखला सजी जिसमें रोहित श्रीवासतव, मुशाहिद और मोहनिस् ने अपने गायन से मंत्रमुग्ध कर दिया, उसके बाद सुमित- शिवि -स्तुति व रितिक- स्तुति के दुइट नृत्य परफॉर्ममेंस और श्रेया व कनक के सिंगल डांस ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। एक तरफ़ मोहनिस् ने मिमिक्री की और रोहित ने कविता सुनायीं तो दूसरी तरफ़ नाटक के माध्यम से रोहित श्रीवास्तव, रोहित कुमार, शिवांश, रितिक, कनक, स्तुति, शिवि, उत्कर्ष, द्रव्यांश, सुमित, सक्षम, मोहनिस् ने पाठशाला को मस्ती में बदल कर एक अलग तरीके का हास्य का माहौल बना दिया।
इसके बाद छोटी सी बच्ची नित्या अग्रवाल ने अपने डांसिंग टैलेंट से सबको मोहित कर दिया। धीरे-धीरे कार्यक्रम अपने शबाब पर आने लगे शाम ढलते ढलते तमाम विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी परफॉर्मेंस से कार्यक्रम जीवंत बना दिया, नृत्य और गायन का दौर देर शाम तक चलता रहा। उसके बाद सामूहिक रूप से सबने हॉउसजी, म्यू्जिकल चेयर, वन मिनट गेम, ऑन स्पॉट गेम में प्रतिभाग लिया। सेंटर के निदेशक मयंक गोयल ने बताया कि साल भर तो हमारे विद्यार्थि कंप्युटर में लगे रहते हैं साल के अंतिम दिन हम उनको उनकी मनपसन्द प्रतिभा निखारने में मदद करते हैं ताकि लोग स्टेज को लेकर अपने मन में जो डर है वो भी निकाल पाएं। नृत्य में श्रेया तथा राहुल श्रीवास्तव को तथा गायन में मोहनिस् को प्रथम पुरुस्कार मिला। अतिथियों में मोहित रस्तोगी, नीति रस्तोगी, विकास सिन्हा, मीनाक्षी सिन्हा, रीति अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, हिमांशु सरन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

– बरेली से सचिन श्याम भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *