लखनऊ- NDA क्वालीफाई कर उत्तर प्रदेश की पहली मुस्लिम पायलट बनने वाली सुश्री सानिया मिर्जा से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मुख्यमंत्री आवास पर भेंट की ।
सुश्री सानिया मिर्जा को अपने साथ मुख्यमंत्री जी से मिलवाने ले गए अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी जी ने मुलाकात के बाद बताया कि सानिया मिर्जा हमारे अल्पसंख्यक समाज की गौरव हैं और जिस तरीके से आज सार्थक दिशा में महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के लिए योगी सरकार प्रयासरत है खास तौर पर अल्पसंख्यक समाज के बच्चों के लिए योगी सरकार की नीतियों का ही यह फल है कि आज एक आम परिवार में जन्मी सानिया मिर्जा जिनके पिता श्री शाहिद अली टीवी मैकेनिक हैं उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। सानिया मिर्जा 5 दिनों के सबसे कठिन माने जाने वाली एसएसबी इंटरव्यू में सफलता अर्जित की। इनकी शुरुआती पढ़ाई हिंदी मीडियम यूपी बोर्ड से हुई है, मिर्जापुर की रहने वाली सानिया मिर्जा ने क्लास ट्वेल्थ टॉप किया था।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सानिया मिर्जा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उनके पिता श्री शाहिद अली और माता तब्बसुम मिर्जा को भी बधाई दी और कहा कि आज हमारी बच्चियों को ऐसे ही कीर्तिमान रचने रहने की जरूरत है साथ ही सानिया मिर्जा कहां की यदि कभी भी सरकार से उन्हें कोई भी आवश्यकता हो निसंकोच कहें, सरकार युवाओं को शिक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सदैव तत्पर है।