बरेली। आज जिला कांग्रेस कमेटी के शाहमत गंज चौराहा स्थित जिला कार्यालय पर नगर निकाय, नगर पंचायत, नगर पालिकाओं के चेयरमैन पद के आवेदकों के साथ-साथ नगर पंचायत और नगर पालिकाओं के वार्डों से सभासद पद के आवेदक प्रत्याशियों का इंटरव्यू साक्षात्कार हुआ।
हाईकमान द्वारा आए निर्देशों पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने एक एक कर सभी आवेदक प्रत्याशियों से अलग में बात करते हुए क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी ली, जातिगत समीकरणों के बारे में पूछा, क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की एवं किस तरह से प्रत्याशी अपना चुनाव लड़ेगा उसका क्या मैनेजमेंट रहेगा उस पर चर्चा भी की ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलानी ने उसके बाद उपस्थित सभी आवेदक प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर निकाय चुनावों को लेकर बहुत ही गंभीर है आप सब लोगों को ज्यादा से ज्यादा जनसंपर्क पर ध्यान देना चाहिए उन्होंने कहा पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश में गैर कांग्रेसी सरकारें भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी की सत्ता में रही है इन्हीं लोगों का प्रतिनिधित्व भी नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं में रहा है उसके बाद आज स्थिति यह है की सड़कें आज तक नहीं बन पाई, संपर्क मार्ग नहीं बन पाए, स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल स्थिति में है, शिक्षा के क्षेत्र में सभी नगर पंचायते नगर पालिकाऐ पिछड़ी हुई है लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही है आज बहुत कुछ बदल रहा है परिवर्तन की लहर चल पड़ी है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा लगातार लोगों को प्रभावित कर रही है बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं और कांग्रेस पार्टी की ओर देख रहे हैं इसलिए हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम सभी लोग मजबूती से अपना चुनाव लड़े कांग्रेस पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराएं और अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाएं साथ ही जीतने के बाद आप क्या करोगे इसके बारे में विस्तार से अपना लोकल का घोषणा पत्र जारी करें सभी लोग पूरी ताकत के साथ चुनाव में लग जाए कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी आपको पूरी मजबूती से लड़ायेंगे।
आपको बताते चलें कि कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव जिया उर रहमान ने किया।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला महासचिव सय्यद गुलफाम मियां, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ब्रह्मानंद शर्मा, रामपाल माली, अरशद अली, डा दत्त राम गंगवार, डॉक्टर सदाकत हुसैन शेख, रियाजुल पधान, उस्मान खां, अलाउद्दीन अंसारी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव जुनैद हुसैन, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आसिफ अली, जुबैदा बेगम, वजाहत हुसैन, ईदुल हसन, शकील अहमद, युसूफ खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
– संवाददाता अदनान खान