राजकीय संप्रेक्षण गृह मे डीएम ने कंप्यूटर ऑपरेटर का प्रशिक्षण का शुभारंभ

बरेली। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) मे आवासीय किशोरों को हुनरमंद बनाने और उनके कौशल को निखारने के लिए व समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण का शुभारम्भ जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने फीता काटकर किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम उ.प्र. कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत वीपी साफ्टवेयर प्रा.लि. के द्वारा आयोजित किये जायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण से आप अपना भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण उपरान्त आपको स्वरोजगार व रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे। जिससे आप स्वयं का एवं अपने परिवार का पालन पोषण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकते है। उन्होंने कहा कि उनको भविष्य में अच्छा रोजगार मिले। ट्रेनिंग प्रोग्राम को बेहतर तरीके से बच्चों के अनुकूल बनाने के लिए ट्रेनर व संस्था अधीक्षक को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर कोर्स एवं कटिंग टेलरिंग कोर्स का वर्तमान समय में बहुत स्कोप है। आईटी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर अत्याधिक है। जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में दो ट्रेडों जिनमें मुख्य रूप से डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, सेल्फ इम्प्लाइड टेलर का चार माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें डाटा इंट्री आपरेटर के कुल 36 किशोरों और सेल्फ एम्प्लॉयड टेलर मे कुल 27 किशोरों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण उपरान्त सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम मे नीता अहिरवार जिला प्रोबेशन अधिकारी, शरद उपाध्याय निदेशक वीपी सॉफ्टवेयर प्रा.लि., रिपुसूदन मिश्रा वाइस प्रेसिडेंट वीपी सॉफ्टवेयर प्रा.लि., सुनील कुमार एमआईएस मैनेजर, विशाल सक्सेना सेन्टर इन्चार्ज, मो. शाहरूख ट्रेनिंग कम्प्यूटर, रेनू उपाध्याय ट्रेनर टेलरिंग एवं प्रभाकर सिंह प्रभारी सहायक अधीक्षक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *