बरेली। जनपद के ब्लॉक मझगवां के शिक्षकों ने बीईओ के खिलाफ झूठी शिकायत के विरोध मे बीएसए को शिकायती पत्र देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। शिक्षकों ने बताया कि 17 दिसंबर को दैनिक जागरण समाचार पत्र में प्रकाशित खबर मे कम्पोजिट स्कूल सत्तारनगर, गोटिया डालचंद, लभारी, शिवपुरी, फुलासी, बझेड़ा, नौगवा ब्रह्मनान आदि विद्यालयों के नाम छपे थे। उन सभी विद्यालयों से संबंधित सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक ने बीएसए से मिलकर शिकायत की है। जिसमे उन्होंने बताया कि शिक्षक नेता बनबारी लाल राठौर की झूठी शिकायत से सभी आहत है। अपनी दूषित राजनीति चमकाने के लिए शिक्षकों व खण्ड शिक्षा अधिकारी मझगवां की झूठी शिकायत कर रहे है। शिक्षकों का कहना था कि जब शिक्षक नेता ही शिक्षक का शोषण करेगा तब ऐसी स्थिति मे बच्चों के भविष्य का क्या होगा।शिक्षकों द्वारा उनका विरोध करने पर समाचार पत्र मे झूठी खबर छपवा रहे है। हम सभी अध्यापक नियमित रूप से विद्यालय जाकर सभी दायित्वों को पूर्ण कर रहे है। ऐसे में अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए झूठी खबर प्रकाशित करवाकर हम सभी अध्यापकों की छवि खराब कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में विद्यालय का शैक्षणिक माहौल भी शिक्षण अनुकूल नहीं होता। शिक्षक नेता बनवारी लाल अपने विरोध मे जाने वाले अध्यापकों को धमकाते डराते है। मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने बिना पुष्टि किए केवल अपने पदाधिकारी बनवारी लाल राठौर की बातों पर विश्वास कर हम सभी की झूठी शिकायत की है। जिससे हम सभी आहत है। प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग करते हैं। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह, राकेश शर्मा, सुरेश कुमार, नीरज, नीलम, जितेंद्र कुमार, रामकिशोर, रचना सिंह, पोसाकी लाल, अमर पाल गौतम, फरहा अंजुम आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।।
बरेली से कपिल यादव