बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने रविवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप की तलाशी में दो गौ तस्कर दबोच लिए। पिकअप में तीन गाय बरामद की है। पुलिस ने गौ तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक रविवार की देर रात थाना प्रभारी अश्वनी सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि गाय से भरी पिकअप बरेली से रामपुर की तरफ जा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी ने दरोगा ब्रहमपाल सिंह, कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह, दीपक कुमार, अनुज को पिकअप की घेराबंदी करने भेज दिया। गौ तस्करों ने जब पुलिस की गाड़ी को देखा शंखा पुल से अगरास रास्ते पर मुड़ गये। पुलिस ने सुबह साढ़े चार बजे घेराबंदी कर एएनए कॉलेज के सामने से पिकअप को पकड़ लिया। उसमे सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर गाड़ी सहित थाने ले आई। पूंछतांछ मे दोनों ने अपना नाम आमिर पुत्र मुनीर निवासी ग्राम बहलसर थाना रुदौली जिला अयोध्या व दूसरे ने अपना नाम मनोज पुत्र रामकलप निवासी ग्राम गौसाई का पूरवा थाना कुमारगंज जिला अयोध्या बताया। इसके साथ मे एक वाहन पिकअप नंबर UP42CT1290 जिसमें तीन गौवंशीय पशु (गाय) लधे थे। जिनके पैर व मुँह रस्सीयो से जकड़कर बाधकर डाला गया था। दोनों पशुओ के मुंह से झाग निकल रहा था। गायो के जगह जगह कटने व छीलने के निशान थे। पुलिस ने गौवध पशु क्रूरता एमवी एक्ट मे मुकदमा दर्जकर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव