बरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 15 दिसंबर को संजय कम्युनिटी हॉल में महानगर छात्रा सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। डीआईओएस ने इस कार्यक्रम मे 100-100 छात्राओं के साथ भाग लेने के लिए दस प्रधानाचार्यो को निर्देश जारी किया है। इस पर विवाद हो गया। समाजवादी छात्र सभा ने डीआईओएस का घेराव किया। उन्होंने आरोप लगाया है कि डीआईओएस विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में भीड़ इकट्ठा करने की जिम्मेदारी उठा रहे हैं। स्कूल समय मे छात्राओं को जबरन भेजकर पढ़ाई का नुकसान कराया जा रहा है। डीआईओएस सोमारू प्रधान ने कहा कि नारी सशक्तिकरण पर होने वाले इस कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंत्री के आने की प्रबल संभावना है। इस कारण प्रधानाचार्यो को निर्देश जारी किया है। इस दौरान ह्रदयेश यादव, मुकेश यादव, गजेंद्र कुर्मी आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव