बरेली। यूपी के सभी जिलों में हो रही जीएसटी विभाग की छापेमारी पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। यूपी सरकार ने अगले 72 घंटे तक के लिए जीएसटी विभाग की छापेमारी को रोकने का आदेश दिया है। इस छापेमारी को लेकर पूरे प्रदेश भर मे आक्रोश था और हर जिले में व्यापारी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे। व्यापारियों का आरोप था कि जीएसटी विभाग के अफसर उन्हें प्रताड़ित कर रहे है। पिछले एक हफ्ते से प्रदेश स्तर पर जीएसटी विभाग की छापेमारी चल रही है। इस छापेमारी से यूपी के सभी जिलों के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ था। जिसके चलते अधिकतर बाजार बंद है। प्रदेश सरकार के इस फैसले को लेकर शहर के कुछ व्यापरियों ने इस फैसले को सही बताया है। कुछ लोगों की राय मे सरकार अभी तक व्यापरियों के साथ गलत कर रही है। व्यापारी नदीम ने बताया कि सरकार ने 72 घण्टे के लिए जीएसटी छापेमारी पर रोक लगा दी है। छापेमारी का कोई औचित्य नही है। व्यापारी नेता अमित सरपाल ने बताया 72 घण्टे की छूट देकर सरकार ने बढ़िया निर्णय लिया है। टीम के पास व्यापरियों की सूची है। केवल लिस्ट वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करें। साथ ही जिन लोगों ने अपना जीएसटी एकाउंट से भर दिया उनको डरने की बात नहीं।सभी व्यापारी अपना जीएसटी एकाउंट अपडेट कर ले।।
बरेली से कपिल यादव