मुस्कान फाउंडेशन और पी0 एम0 एच0 बायोकेयर के संयुक्त तत्वावधान में एनीमिया उन्मूलन अभियान की हुई शुरुआत

कटिहार/बिहार – मुस्कान फाउंडेशन के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय, नक्कीपुर, कोढ़ा के प्रांगण में एनेमिया के प्रति जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई जिसका नाम “एनीमिया उन्मूलन अभियान” रखा गया है।। एनेमिया से होने वाले खतरों और बीमारियों के बारे में उपस्थित महिलाओं को अवगत कराया गया। इस बीमारी से किस प्रकार से बचाव हो इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष सह निदेशक श्री अजय कुमार प्रसाद जी ने बताया कि हमारे दिन प्रतिदिन के खान-पान में सुधार करके इसे नियंत्रित किया जा सकता है। सामान्य तौर पर यह देखा जाता है कि घरेलू महिलाओं और बच्चियों में अक्सर इसके लक्षण दिखाई देने लगते है जरूरत है इसे सही समय पर पहचान लें जिससे कि इस पर नियंत्रण किया जा सकता है। समाज में इस बीमारी के प्रति अनेक भ्रांतियां फैली हुई है जिसको सिर्फ समाज को जागरूक करके ही बदला जा सकता है।
मुस्कान फाउंडेशन के इस कार्य में पी0 एम0 एच0 बायोकेयर का सहयोग काफी सराहनीय है जिसके द्वारा सभी चिन्हित रोगियों के मध्य अनेमिका नाम की दवा की खुराक जो कि 90 दिन का है मुफ्त में वितरित किया गया।
कार्यक्रम में मुस्कान फाउंडेशन के प्रोग्राम संयोजक बिनेश कुमार , कुमार जयप्रकाश , राजेन्द्र मेहता, उप मुखिया, राजीव गुप्ता, संजय ठाकुर सहित अन्य ग्रामीणों उपस्थित रहे। 83 लाभार्थियों को दवा का वितरण किया गया।

– बिहार से अजय कटिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *