उत्तराखंड/देहरादून: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) उत्तराखण्ड के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला ने कहा कि हिमांचल प्रदेश में कांग्रेस द्वारा अपने घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली को प्रमुख स्थान दिया इसलिए हिमांचल में एनपीएस कार्मिकों और उनके परिवारों ने पूर्ण बहुमत से कांग्रेस को मौका दिया है, लोक सभा चुनाव 2024 से पहले माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पूरे देश में एवं ओपीएस विरोधी राज्य सरकारों को अपने अपने राज्यों में NPS को समाप्त कर OPS लागू कर देना चाहिये अन्यथा पूरे देश के एनपीएस कार्मिकों एवं उनके परिजनों में रोष व्याप्त है। हिमाचल चुनाव के नतीजे एनपीएस कार्मिकों के इसी आक्रोश एवं सरकारों द्वारा उनकी की गती उपेक्षा का ही परिणाम है।
आगे डॉ० पसबोला ने कहा कि हिमाचल चुनाव परिणाम एक तरह से एनपीएस कार्मिकों की पुरानी पेंशन बहाली की उम्मीदों की जीत है। पुरानी पेंशन बहाली अब एक बड़ा जन आंदोलन एवं एवं चुनावी मुद्दा बन चुका है। अब किसी भी राजनीतिक दल के लिए पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे की उपेक्षा करना आसान नहीं होगा। पेंशन कार्मिकों के बुढ़ापे की लाठी, चादर और उनकी सामाजिक सुरक्षा है उन्हें इससे वंचित करना उचित नहीं है।
– डॉ० डी० सी० पसबोला