इलाहाबाद- होलागढ़ थाना अंतर्गत नेवादा गांव के पास नेवादा दहियावां जा रही अज्ञात महिला की अचानक ट्रक के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।सूचना पर मौके पर पहुंची होलागढ़ पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। तब तक ट्रक चालक फरार हो चुका था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया रिपोर्ट लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नही हो सकी थी। पुलिस ने ट्रक के मालिक और ड्राइवर के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कह रही है लोगों का कहना है कि सड़क में मरम्मत का कार्य चल रहा है जिसकी वजह से आये दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। प्रशासन की तरफ से कोई भी इंतजाम नही किये गए है
इलाहाबाद, होलागढ़ से सत्येंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट
ट्रक से कुचल कर महिला की मौत
