दो साल से पेंशन पाने को दर-दर भटक रहा दिव्यांग, विभागीय अधिकारी बने मौन

बरेली। दिव्यांगजनों को राहत के लिए शासन की ओर से तमाम योजनाएं लागू की गई है। धरातल पर किस प्रकार से दिव्यांगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पेंशन की खातिर दिव्यांग दो साल से दो सरकारी विभागों के चक्कर काट रहा है लेकिन उसकी समस्या का समाधान नही हुआ। समस्या का निस्तारण करने के स्थान पर विभागीय अधिकारी उपेक्षा कर रहे है। मंगलवार को वह मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंचा लेकिन वहां किसी ने उसकी समस्या नही सुनी। आंवला के गंगापुर निवासी पान सिंह पैरों से दिव्यांग है। किसी कारण वश दो साल पहले उनकी पेंशन आना बंद हो गई। इस पर उन्होंने विकास भवन के साथ ही सीएमओ कार्यालय के चक्कर लगाना शुरू किए लेकिन मदद के नाम पर अधिकारियों का आश्वासन मिला। मंगलवार को भी पान सिंह अकेले रिक्शे से यहां करीब 11 बजे पहुंच गए। सीएमओ कार्यालय के बाहर घंटों जमीन पर बैठकर अधिकारी के आने का इंतजार करते रहे सीएमओ की गाड़ी जैसे ही गेट के अंदर प्रवेश की पान सिंह तेजी से बढ़े लेकिन किसी ने इनको मुलाकात तक नही होने दी। मजबूरन 2 घंटे के लंबे इंतजार के बाद वह घर लौट गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *