बरेली। राजकीय जिला पुस्तकालय मे राजा राममोहन राय की 250वीं जयंती के अवसर पर महिला सशक्तिकरण जागरूकता गोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया। जीआईसी इंटर कॉलेज मे आयोजित राष्ट्रीय पुनर्जागरण के पितामह कहे जाने वाले राजा राममोहन राय की 250वीं जयंती पर कमिश्नर संयुक्ता समद्दार, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, मेयर डॉक्टर उमेश गौतम समेत अधिकारियों ने उन्हें भावपूर्ण स्मरण किया। 250 छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गोष्ठी का संचालन प्रधानाचार्य राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज डॉ अवनीश यादव ने किया। आपको बता दे कि इससे पहले मंगलवार को जीआईसी मे छात्राओं को संबोधित करते हुए कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने कहा कि हम सब आधुनिक भारत मे पुनर्जागरण के पितामह कहे जाने वाले राजा राममोहन राय जैसे विराट व्यक्तित्व को नमन करने और भावपूर्ण स्मरण करने के लिए उपस्थित हुए है। शिक्षा और समाज सेवा में राजा राममोहन राय के अविस्मरणीय योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने उनकी 220वीं जयंती के अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन एक संस्था के रूप में 1772 में राजा राममोहन राय पुस्तकालय संगठन आरआरआरएलएफ की स्थापना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर बरेली डॉ उमेश गौतम ने छात्राओं से रूबरू होते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन प्रसंग से जोड़ा तथा जीवन मे बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति हेतु जी जान से जुट जाने का आह्वान किया। डीएम शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि राजाराम मोहनराय को सामाजिक चेतना का अग्रदूत बताते हुए उनके द्वारा समाज सुधार की दिशा मे दिए गए योगदान पर विस्तार से चर्चा की। जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली सोमारु प्रधान ने कहा कि राजाराम मोहन राय ने महिला शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र मे अपने समय मे बहुत उल्लेखनीय प्रयास किए गए थे। कार्यक्रम मे एडीएम सिटी, पुस्तकालयाध्यक्ष आरके शाक्य, बृजेश गोस्वामी, श्वेता, उपनिरीक्षक संस्कृत पाठशालाए जसवंत सिंह, अनु पाराशरी, कुसुम राजपूत, नईम अहमद, एससी डोभाल, कृष्ण स्वरूप सक्सेना, हरमिंदर सिंह, डॉ राजेश सक्सेना, अविनाश, महावीर, बबिता शर्मा, ममता कुलपद, किरण, सबा, प्रणय कुमार, संजीव गुप्ता, खुशीराम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव